मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने आवास 5 केडी में एक धरने के दौरान हुई संविदाकर्मी की मौत के बाद उसके परिजनों को चेक वितरित किया।
मृतक महिला के परिजनों को सीएम ने दिया चेक:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 5 केडी स्थित आवास पर एक संविदाकर्मी के परिजनों को चेक वितरित किया।
- सीएम ने संविदाकर्मी को 10 लाख रुपये का चेक दिया।
- गौरतलब है कि, संविदा कर्मचारी की एक धरना प्रदर्शन के दौरान डेंगू से मौत हो गयी थी।
सरकार का झगड़ा, परिवार का नही:
- 5 केडी स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री ने संविदाकर्मी की मौत पर चेक वितरित किया।
- कार्यक्रम में सीएम पर अंदरूनी कलह से जूझ रही पार्टी का दबाव साफ दिखा।
- हालाँकि, माहौल सामान्य बनाने के लिए उन्होंने कहा कि, सरकार का झगड़ा है, परिवार का नहीं।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि, परिवार में सभी लोग नेताजी की बात मानते हैं।
- उन्होंने ये भी कहा कि, बाहर के लोग हस्तक्षेप करेंगे तो पार्टी कैसे चलेगी।
- गौरतलब है कि, कौमी एकता दल के विलय से शुरू हुआ विवाद आज पार्टी बंटने की कगार तक पहुँच गया है।
- दीपक सिंघल के निष्कासन पर सख्त होते हुए उन्होंने कहा कि, मुख्य सचिव कैसे हटे ये क्या बाहर के लोग तय करेंगे?
- सीएम अखिलेश ने ये भी कहा कि, सभी निर्णय नेताजी लेते हैं, लेकिन मैंने भी कुछ निर्णय लिए हैं।