उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अपने कार्यक्रम के तहत सूबे के शाहजहांपुर के दौरे पर जायेंगे। वो यहाँ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
हॉस्पिटल का करेंगे उद्घाटन:
- सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज शाहजहांपुर के दौरे पर होंगे।
- इस दौरान वो यहाँ एक एलोपेथी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे।
- इसके अलावा वो यहाँ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
- कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा भी मौजूद रहेंगे।
शाहजहांपुर को मिले दो नए मेडिकल कॉलेज:
- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर को आज दो नए मेडिकल कॉलेज मिले।
- इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद रहे।
- कार्यक्रम में मौजूद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, “केंद्र और राज्य सरकार बना रही हैं मेडिकल कॉलेज”।
- उन्होंने कहा कि, ” केंद्र के सहयोग से शानदार मेडिकल कॉलेज बना है”।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, “हमारा और केंद्र सरकार का दिल बड़ा है”।
- उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के लिए कहा कि, “नड्डा साहब का दिल दूसरों से बड़ा है”।
- उन्होंने आंकड़ों पर कहा कि, “प्रदेश के अच्छे आंकड़ों से ही होगा देश के आंकड़े अच्छे होंगे”।
- उन्होंने सूबे में मेडिकल सीटों की संख्या पर कहा कि, “समाजवादी सरकार डॉक्टरों को बढ़ावा दे रही है और हमने एमबीबीएस की सीटों को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है”।
- उन्होंने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी डॉक्टर ना आने की शिकायत रहती है”।
- उन्होंने कहा कि, “हमने राजनीति भूलकर रायबरेली में एम्स के लिए जमीन दी और हमें ही शिलान्यास के लिए नहीं बुलाया गया”।
- उन्होंने ये भी कहा कि, “हमने अभी गोरखपुर में एम्स के लिए जमीन दी है, शिलान्यास के बुलावे का इन्तजार रहेगा”।
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि, “काकोरी और शाहजहांपुर का पुराना रिश्ता है”।
- काकोरी की लड़ाई शाहजहांपुर के लोगों ने ही लड़ी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें