उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां 5 कालिदास स्थित अपने सरकारी आवास पर एक कार्यक्रम के तहत आनंद कुमार की पुस्तक सुपर-30 का विमोचन किया। सुपर-30 आनंद कुमार के जीवन पर आधारित पुस्तक है और इसे कनाडा के डॉक्टर बिजू मैथ्यूज ने लिखा है।
  • इससे पहले वर्ष 2009 में पूर्व जापानी ब्यूटी क्वीन और अभिनेत्री नोरिका फूजिवारा ने सुपर-30 इंस्टीट्यूट पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई थी।
  • मालूम हो कि आनंद कुमार पटना में सुपर-30 नाम से IIT कोचिंग संस्थान चलाते हैं, जहां वे आर्थिक तौर पर कमजोर छात्रों को हॉयर एजुकेशन मुहैया कराते हैं।
  • पटना में जन्में, पले और शिक्षित हुए आनंद कुमार को आज दुनिया सुपर-30 संस्था के संस्थापक के रूप में जानती है।
  • हर साल आईआईटी रिजल्ट्स के दौरान सुपर-30 संस्थान की चर्चा अखबारों में खूब सुर्खियां बटोरती हैं। आनंद कुमार के कोचिंग संस्थान में बच्चों का प्लेस्मेंट 100 फीसदी रहता है।
  • सन 2003 से हर साल आईआईटी में सुपर-30 से आए बच्चे सफलता हासिल कर रहे हैं।
  • इतनी बड़ी कामयाबी आनंद कुमार को यूं ही नहीं मिली। इसके पीछे उनकी जिंदगी का लंबा संघर्ष और मजबूत इरादों की बहुत भावुक और संघर्षमयी प्रेरक कहानी है।
  • डॉक्टर बिजू मैथ्यूज ने सुपर-30 पुस्तक में आनंद कुमार की इस संघर्षमयी कहानी का जिक्र किया है। यह पुस्तक आनंद कुमार की बायोग्राफी पर आधारित है।
  • आनंद कुमार ने अभी यूपी में कोई इस्टीट्यूट नहीं खोला है, लेकिन आनंद यहां से 30 प्रतिभाशाली बच्चों का चयन करेंगे।
  • जिसके लिए आनंद कुमार अपने साथ 8000 परीक्षा फार्म भी लेकर आयें हैं। वह 19 जून को राज्य के 11 शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहें हैं।
  • आनंद कुमार यूपी बोर्ड के गरीब बच्चों में से परीक्षा के माध्यम से पहले टॉप 100 को चयनित करेंगे। जिसके बाद वह 30 बच्चों का चयन करके उन्हे सुपर-30 में एडमिशन देंगे।
  • आनंद कुमार इन 30 बच्चों को पटना ले जाकर पढ़ायेंगे, और उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी वे निशुल्क करेंगे।
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आनंद कुमार को उनकी पुस्तक के विमोचन पर बधाई देते हुए कहा कि जब IIT का रिजल्ट आता है तो आनंद कुमार का जिक्र होता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें