उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बलिया के दौरे पर हैं। गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी रविवार को बलिया आये थे।

कार्यक्रम:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बलिया में विवि और स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास।
  • शारदानंद अंचल की छठी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में भाग।
  • जनसभा का संबोधन।
  • कन्या विद्याधन का वितरण।
  • समाजवादी पेंशन चेक और श्रमिकों को साइकिल वितरण।

बलिया से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लाइव:

  • शारदानंद की छठी पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री अखिलेश बोले, “शारदानंद जी ने हमेशा गरीबों के लिए काम किया”।
  • “जनता के सहयोग से समाजवादी सरकार बनी”।
  • “क्षेत्र में सबसे ज्यादा घूमने का मौका मिला”।
  • “जय प्रकाश नारायण की धरती है बलिया”।
  • “बलिया से ही समाजवाद शुरू होता है”।
  • “देश की आजादी में बलिया का योगदान अतुलनीय”।
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “जनता निर्णय करेगी, किसकी सरकार गरीबों की”।
  • उन्होंने कहा कि, हमारा प्रदेश बड़ा है, हमारी समस्याएँ बड़ी हैं”।
  • “बिजली के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं”।
  • “गरीब महिलाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा है”।
  • “समाजवादी पेंशन सीधे खाते में जा रही है”।
  • “56 लाख महिलाओं को पेंशन देने जा रहे हैं”।
  • “पुलों का निर्माण किया जा रहा है”।
  • “सड़कों द्वारा गांवों को शहरों से जोड़ा”।
  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जन समर्थन के लिए धन्यवाद कहा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें