[nextpage title=”gram rojgar sevak” ]
उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार की तरफ से ग्राम सेवकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ग्राम सेवकों का मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है। पहले 3630 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता था, जो अब बढ़ा दिया गया है। सीएम ने अधिकारियों को नया मानदेय जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं।
[/nextpage]
[nextpage title=”gram rojgar sevak 2″ ]
- ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय 3,630 रूपये से बढ़ाकर 6,000 रूपये कर दिया गया है।
- इसके साथ ही सीएम ने उनकी अन्य मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
- मालूम हो कि नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर ग्राम सेवक पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे।
- गुरुवार को कई ग्राम सेवकों ने गोमती नदी में छलांग भी लगा दी थी।
- ग्राम सेवकों की मांगों को ध्यान में रखकर सीएम ने अब मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है।
यूपी में अब राज्य कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा कैशलेस इलाज!
गठित होगी कमेटीः
- इस बारे में जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, आशा बहुओं, ग्राम रोजगार सेवकों आदि के प्रतिनिधिमण्डल अपनी मांगों को लेकर मिले हैं।
- सीएम ने इन संविदाकर्मियों की विभिन्न मांगों को ध्यान में रखा है।
- जिसके सम्बन्ध में विचार करने हेतु एक कमेटी के गठन का निर्देश भी दिया है।
- जो इन संविदाकर्मियों की मांगों के सभी पहलुओं का परीक्षण कर डेढ़ माह में अपनी संस्तुतियां प्रस्तुत करेगा।
राज्य कर्मचारियों को सीएम अखिलेश की सौगात, 20% बढ़ा एचआरए!
[/nextpage]