मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस दिवाली अपने पिता मुलायम सिंह यादव के विरोध को दरकिनार कर समाजवादी पार्टी से बर्खास्त चाचा रागोपाल यादव को गले लगाया। अखिलेश यादव आज सुबह ही चाचा रामगोपाल के घर दिवाली की शुभकामनाएं देने पहुंच गये। रामगोपाल और अखिलेश का आपसी प्रेम किसी से छुपा नहीं है। मालूम हो कि मुलायम सिंह ने रामगोपाल को हाल ही में 6 साल के सपा से निष्कासित किया है। वहीं, शिवपाल यादव ने अपने सांसद भाई को पार्टी तोड़ने वाला बताया। लेकिन इन सबके बाद रामगोपाल के लिए अखिलेश का भरोसा कायम है। पिछले कुछ घटनाक्रमों को देखें तो अखिलेश अपने पिता मुलायम से अधिक चाचा रामगोपाल को महत्व देते दिखाई दिये हैं।
- दीपावली के दिन सैफई में मौजूद सीएम अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी से बर्खास्त प्रो. रामगोपाल यादव से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।
- प्रो. रामगोपाल के साथ सीएम की इस मुलाकात को अनऔपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है।
- माना जा रहा है कि अखिलेश यादव प्रोफेसर रामगोपाल के घर दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे थे।
- इससे पहले सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सीएम अखिलेश से मिलने के लिए उनके सैफई स्थित आवास पर पहुंचे थे।
- अखिलेश यादव को दिवाली की शुभाकामना देने वालों का घर के बाहर तांता लगा रहा।
- सुबह अपने आवास से निकल कर सीएम अखिलेश सीधे रामगोपाल के घर पहुंच गये।
- मालूम हो कि चाचा रामगोपाल यादव और अखिलेश दोनों ही इस वक्त सैफई में मौजूद हैं।
- रामगोपाल से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहंचे।
सीएम ने दी दिवाली की शुभकामनाएंः
- प्रो. रामगोपाल से संक्षिप्त मुलाकात के बाद अखिलेश यादव अपने पूर्व निर्धारित समय पर pwd गेस्ट हाउस पहुंच गये।
- यहां सीएम अखिलेश यादव ने जनता को दिवाली की शुभकामनाएं दी।
- pwd गेस्ट हाउस में सीएम ने जनता से मुलाकात भी की।
- सैफई में लोगों से इस मुलाकात के दौरान अखिलेश ने लोगों का हाल चाल जाना।
- इसके साथ ही सैफई में मौजूद सीएम ने सभी लोगों की दीपावली की शुभकामनाएं दी।