उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बुलंदशहर गैंगरेप के पीड़ित परिवार से मिले। पीड़ित परिवार का हाल जानने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विपक्षी दल राज्य सरकार की छवि खराब रहे हैं।
अखिलेश यादव ने बुलंदशहर में कहा कि-
- सीएम ने कहा कि सरकार को जो करना चाहिए, वो किया है।
- पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय मिलेगा।
- दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही हुई है।
- पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
- उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सभी पार्टियां राजनीति कर रही हैं।
- आखिर बंद कमरे में बैठ कर पीड़ित परिवार को क्या पढ़ाया जा रहा है!
- इस मामले में राजनीति की जा रही है जो कि गलत है।
- पुरे मामले में उन्होंने मीडिया को भी कठघरे में खड़ा किया।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी और बीएसपी की भाषा खराब है।
- संवेदनशीलता की कमी है बीजेपी और बसपा में।
मुख्यमंत्री के तल्ख तेवर के बावजूद सवाल ये है कि आखिर अपराधी कहाँ गायब हो गए। 24 घंटे का अल्टीमेटम पूरा हुए 48 घंटा गुजर गया है। अपराधी अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं। नेताओं के संवेदनहीन बयान और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पीड़ित परिवार परिवार से मिलने तो सब जा रहे हैं लेकिन न्याय कब मिल पाता है, ये देखना होगा!