समाजवादी पार्टी में मचे कहल से परिवार में आई दरार यूपी चुनाव के प्रचार अभियान में खत्म होती दिखाई दे रही है। चुनाव शुरू होने से पहले अखिलेश यादव और अपर्णा यादव के बीच टिकट को लेकर मनमुटाव की बातें सामने आईं थीं। लेकिन यह सब झूठ था इसका पुख्ता सबूत गुरूवार को प्रदेश की जनता को मिल जाएगा।
अपर्णा को मिलेगा अखिलेश का आर्शीवाद
- अखिलेश यादव गुरूवार को अपर्णा यादव के समर्थन में लखनऊ में जनसभा करेंगे।
- अखिलेश यादव आलमबाग में अवध चौराहा पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
- कैंट से सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव के प्रचार में अब तक अखिलेश यादव का नाम नहीं जुड़ा था।
- बता दें कि बुधवार को ससुर मुलायम सिंह और भाभी डिंपल का साथ पहले ही अपर्णा को मिल चुका है।
- अपर्णा यादव की आलमबाग और नाका चुनावी जनसभा मुलायम सिंह और डिंपल यादव ने उनके लिए वोट मांगा।
- इसके बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे थे कि अपर्णा के लिए अखिलेश जनसभा करेंगे या नहीं।
- दोनों के बीच अब भी मनमुटाव की बात एक बार फिर उठना शुरू हो गईं।
- हालांकि इस मनमुटाव की बातों को दरकिनार करते हुए सीएम ने गुरुवार को अपर्णा के लिए जनसभा करने का फैसला लिया।
दोनों में मनमुटाव का कारण
- जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव को अपर्णा यादव का शिवपाल खेमे के नज़दीक होना पसंद नहीं था।
- सपा में जिस वक्त कलह की शुरूआत हुई थी उस वक्त यह खबरे थी कि अपर्ण शिवपाल की तरफ है।
- इसी के चलते अखिलेश यादव अपने भाई की पत्नी अपर्णा यादव को ही टिकट नहीं देना चाहते थे।
- हालांकि कभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि सपा के किसी बड़े नेता ने नहीं की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें