उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा के मद्देनजर चुनावी माहौल काफी गरम हो रहा है। उत्तर प्रदेश में आये दिन कोई न कोई नेता या मंत्री अपने भाषणों या अपने कामों के चलते सुर्ख़ियों में बना रहता है। ताजा मामला भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के वाराणसी का है।
- जहाँ पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा एक दलित परिवार के घर में भोजन किया गया है।
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा एक दलित परिवार के घर में भोजन करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा जमकर खिंचाई की गयी है।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा की जैसे ही चुनाव आते हैं सभी पार्टियों के लोंगो को जातियां याद आ जाती हैं।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की खिचाई करते हुये कहा कि, तुलना करेंगे तो आपको पता चलेगा कि समाजवादी पार्टी के काम आम जनता तक पहुंचे हैं।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमने किसी मजदूर जाति पूछकर उसके साटन के साथ खाना नहीं खाया।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनकी खिचाई करते हुये कहा कि कहा कि पिछले चुनाव में कुछ लोग तो दलितों के घर खाते ही नहीं बल्कि नहाते भी थे।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जब मीडिया ने मिनरल वॉटर की बोतलें दिखाई तब जाकर ये सब बंद हुआ।