समाजवादी पार्टी में चुनाव चिन्ह को लेकर चल रहा विवाद भले ही न थमा हो लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव घोषणा पत्र को अंतिम रूप दे रहे हैं तो प्रत्याशियों की सूची को भी अमलीजामा पहनाया जा रहा है। अखिलेश की टीम भी चुनावी तैयारी में जुट गई है।

एक या दो दिन में फिर से आ जाएगी प्रत्याशियों की नई सूची

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना वॉररूम जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के प्रथम तल पर बना दिया है।
  • वहां से सारी चुनावी तैयारियों का खाका तैयार किया जा रहा है।
  • ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी को घोषणा पत्र तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है।
  • वह घोषणा पत्र को तैयार करके प्रो.रामगोपाल यादव के पास भेजेंगे, इसके बाद वह उसे अंतिम रूप देकर जारी करेंगे।
  • कहा जा रहा है कि एक या दो दिन में फिर से प्रत्याशियों की नई सूची आएगी।
  • पहली सूची में पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
  • बता दें कि सीएम ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ जनता से भी मुलाकात की।
  • इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं।
  • कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि आप सिंबल की चिंता छोड़ दीजिए, सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर चुनाव की तैयारी में जुटें।
  • उनसे मिलने के लिए कुछ टिकट चाहने वाले भी आए थे।
  • उनसे सीएम ने कहा कि किसी भी अच्छे कैंडीडेट का टिकट नहीं कटेगा।
  • किसी मंत्री या विधायक का टिकट भी नहीं काटा जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें