उत्तर प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन को आज नौ साल बाद अपना एनयूवल जरनल मीटिंग( एजीएम) करने का मौका मिला है। 9 साल बाद प्रदेश के 1100 पीसीएस अधिकारी एजीएम में हिस्सा लेंगे। इस वक्त यूपी पीसीएस काडर में 1200 सदस्य हैं।
- मालूम हो कि पीसीएस अधिकारियों का यह वार्षिक अधिवेशन 9 साल बाद हो रहा है।
- इस वार्षिक अधिवेशन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
- यह कार्यक्रम सीएम अखिलेश यादव के नये कार्यालय लोकभवन में होगा।
- इस अधिवेशन का शुभारंभ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सुबह 10 बजे करना है।।
- वहीं, अधिवेशन के समापन समारोह में राज्यपाल राम नाईक शिरकत करेंगे।
2007 में हुई थी आखिरी एजीएमः
- पीसीएस एसोसिएशन के एजीएम का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को लोकभवन में हो रहा है।
- पीसीएस एसोसिएशन की आखिरी एजीएम 2007 में हुई थी।
- इसके बाद पीसीएस एसोसिएशन को एजीएम के लिए मुख्यमंत्री का समय नहीं मिल सका।
- यहीं नहीं आईएएस एसोसिएशन को भी सीएम का समय नहीं मिल सका।
- 2012 में सपा सरकार बनी तो आईएएस एसोसिएशन को आईएएस वीक मनाने और एजीएम करने का अवसर मिला।
- 2012 से सीएम अखिलेश आईएएस वीक में शामिल होते आ रहें हैं।
- यहीं नहीं उन्होने आईएएस एसोसिएशन और सीएम इलेवन के बीच क्रिकेट मैच की परंपरा भी शुरू की।
- इसके बावजूद पीसीएस एसोसिएशन को सीएम का समय नहीं मिल पा रहा था।
- मालूम हो कि दिसंबर के पहले हफ्ते में साल का दूसरा आईएएस वीक मनाने की तैयारियां भी चल रहीं हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें