उत्तर प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन को आज नौ साल बाद अपना एनयूवल जरनल मीटिंग( एजीएम) करने का मौका मिला है। 9 साल बाद प्रदेश के 1100 पीसीएस अधिकारी एजीएम में हिस्सा लेंगे। इस वक्त यूपी पीसीएस काडर में 1200 सदस्य हैं।
- मालूम हो कि पीसीएस अधिकारियों का यह वार्षिक अधिवेशन 9 साल बाद हो रहा है।
- इस वार्षिक अधिवेशन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
- यह कार्यक्रम सीएम अखिलेश यादव के नये कार्यालय लोकभवन में होगा।
- इस अधिवेशन का शुभारंभ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सुबह 10 बजे करना है।।
- वहीं, अधिवेशन के समापन समारोह में राज्यपाल राम नाईक शिरकत करेंगे।
2007 में हुई थी आखिरी एजीएमः
- पीसीएस एसोसिएशन के एजीएम का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को लोकभवन में हो रहा है।
- पीसीएस एसोसिएशन की आखिरी एजीएम 2007 में हुई थी।
- इसके बाद पीसीएस एसोसिएशन को एजीएम के लिए मुख्यमंत्री का समय नहीं मिल सका।
- यहीं नहीं आईएएस एसोसिएशन को भी सीएम का समय नहीं मिल सका।
- 2012 में सपा सरकार बनी तो आईएएस एसोसिएशन को आईएएस वीक मनाने और एजीएम करने का अवसर मिला।
- 2012 से सीएम अखिलेश आईएएस वीक में शामिल होते आ रहें हैं।
- यहीं नहीं उन्होने आईएएस एसोसिएशन और सीएम इलेवन के बीच क्रिकेट मैच की परंपरा भी शुरू की।
- इसके बावजूद पीसीएस एसोसिएशन को सीएम का समय नहीं मिल पा रहा था।
- मालूम हो कि दिसंबर के पहले हफ्ते में साल का दूसरा आईएएस वीक मनाने की तैयारियां भी चल रहीं हैं।