उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कल तीन जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. गौरतलब हो कि यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. बता दें की यूपी विधानसभा चुनाव की 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान पूरे किये जायेंगे. जिसमे पहले चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किया जायेगा. इसी के चलते कल यूपी सीएम अखिलेश यादव बुलंदशहर , बदायूं और सम्भाल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे. जहाँ वो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
चुनाव प्रचार के लिए आज अलीगढ़ पहुंचे थे अखिलेश यादव
- आज अलीगढ़ में चुनावी जनसभा के लिए पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि, जब यहाँ आने का मौका मिला,
- उन्होंने आगे जोड़ा कि, इसी मैदान में आने का मौका मिला.
- अखिलेश यादव ने आगे अपने प्रत्याशी राकेश के लिए लोगों से अपील की.
- उन्होंने कहा कि, पिछली बात जिताया है, अबकी बात आपसे निवेदन करता हूँ कि, राकेश को जिताइये.
- अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा में आगे कहा कि, बहुत दिनों से किसी की सरकार दोबारा नहीं आई है.
- उन्होंने आगे कहा कि, हमें भरोसा है कि, युवा दोबारा समाजवादी सरकार बनायेंगे.
- अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि, काम के मामले में हम समाजवादियों का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है.
- उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सब यहीं से जीतकर गए हैं.
- इसी में आगे जोड़ते हुए अखिलेश ने कहा कि, लेकिन काम बस समाजवादियों ने ही किया है.
ये भी पढ़ें :कोई गरीब महिला ऐसी नहीं जिसे समाजवादी पेंशन न मिली हो- अखिलेश यादव