मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार 19, नवम्बर को अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट ‘यूपी 100 सेवा’ जिसे ‘डायल 100’ के नाम से भी जाना जाता है का उद्घाटन करेंगे।
एक साथ 11 शहरों में लांच होगी ‘यूपी 100 सेवा’:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वकांक्षी योजना यूपी 100 सेवा शनिवार से काम करना शुरू कर देगी।
- सीएम अखिलेश शनिवार को सेवा का उद्घाटन करेंगे।
- यह सेवा प्रारंभिक तौर पर 19 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के 11 शहरों में लागू की जाएगी।
- मुख्यमंत्री अखिलेश रात 8 बजे से योजना का उद्घाटन करेंगे।
15 दिसम्बर से पहले पूरे प्रदेश में लांच होगी ‘यूपी 100 सेवा’:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की यूपी 100 सेवा शनिवार से प्रदेश के 11 शहरों में लांच की जाएगी।
- यह योजना सीएम अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल है।
- साथ ही योजना को 15 दिसम्बर से पहले पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस हो जाएगी हाईटेक पुलिस:
- यूपी 100 सेवा योजना शनिवार से प्रदेश के 11 शहरों और 15 दिसम्बर से पहले पूरे प्रदेश में काम करना शुरू कर देगी।
- मुख्यमंत्री की इस योजना से उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे देश में सबसे हाईटेक पुलिस हो जाएगी।
- गौरतलब है कि, यूपी 100 परियोजना का कण्ट्रोल सेंटर भी हाईटेक सुविधाओं से लैस है।
कैसे काम करेगी ‘यूपी 100 सेवा’:
- यूपी 100 सेवा अमेरिका की 911 सर्विस के तौर पर काम करेगी।
- योजना में अपराध और शिकायत की जानकारी को घटनास्थल पर ही दर्ज किया जायेगा।
- यह योजना उत्तर प्रदेश पुलिस के समकक्ष काम करेगी।
- योजना के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में बढ़ते अपराध और अपराधिक तत्वों में कमी लाई जा सकती है।