उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नया ऑफिस बनकर तैयार हो चुका है।
3 अक्टूबर को होगा उद्घाटन:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नया ऑफिस बनकर तैयार हो चुका है।
- जिसका उद्घाटन कार्यक्रम 3 अक्टूबर को किया जायेगा।
- इस नए भवन का नाम ‘लोक भवन’ रखा गया है।
- भवन की कुल लागत 601 करोड़ रुपये है।
- जिसमें 1330 अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था है।
इन सुविधाओं से लैस है ‘लोक भवन’:
- सीएम अखिलेश का नया भवन अनेकों प्रकार की सुविधाओं से लैस है।
- जिसमें ऑडिटोरियम, लॉबी, विशिष्ट लाउन्ज,
- 7 लिफ्ट एवं रिकॉर्ड रूम,
- इसके अलावा 602 सीट की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी है।
- साथ ही एक टीवी स्टूडियो और सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम भी है।
- भवन की पांचवी मंजिल पर कांफ्रेंस रूम, वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम, कैबिनेट लाउन्ज और स्ट्रेटेजिक रूम है।
यह भी पढ़ें: तस्वीरें: 3 साल और 600 करोड़ की लागत से बना सीएम अखिलेश आलीशान ऑफिस!
सीएम का हाईटेक पेपरलेस ऑफिस:
- विधानसभा के सामने बनकर तैयार हुए सीएम ऑफिस को हाईटेक पेपरलेस ऑफिस बोला जा सकता है।
- जिसकी सुरक्षा पीएमओ की तर्ज पर रखी गयी है।
- देश के किसी अन्य राज्य का सीएम ऑफिस इसके मुकाबले नहीं हो सकता है।
- वहीँ लोक भवन में इटली का मार्बल और जर्मनी की लाइटें लगवाई गयी हैं।
लोक भवन ‘एक नजर’:
- सीएम अखिलेश अपने नए ऑफिस के पांचवें तल पर बैठेंगे।
- लोक भवन का परिसर करीब 6.30 एकड़ में फैला है।
- बेसमेंट का कुल एरिया 21,956 वर्ग मीटर और कुल कवर्ड एरिया 37,426 वर्गमीटर है।
- ऑडिटोरियम, लॉबी, विशिष्ट लाउन्ज,
- 7 लिफ्ट एवं रिकॉर्ड रूम,
- इसके अलावा 602 सीट की क्षमता वाला ऑडिटोरियम है।
- साथ ही एक टीवी स्टूडियो और सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम भी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार