सीएम ने नववर्ष में मथुरा को दी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात ।

मथुरा-

प्रदूषण को कम करने एवं पेट्रोलियम पदार्थों की व्यवस्था को खत्म करने के उद्देश्य को लेकर मथुरा में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रारंभ किया गया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर बसों को अलग-अलग रूटों पर अपने गंतव्य स्थान पर रवाना किया । काफी लंबे समय से इलेक्ट्रिक बसों को चलाये जाने का सपना अब आकर साकार हुआ है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा वृन्दावन में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाने के बाद इन बसों को उनके गंतव्य स्थानों पर रवाना किया गया प्रदेश के 7 शहरों में इन बसों को चलाए जाने की शुरुआत की गई है मथुरा में यह बसे अपने निर्धारित रुट पर चलेगी । 42 सीटों वाली इस बस में स्थानीय नागरिक एवं श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे । मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज विभिन्न नगर निकायों में विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है इसी के अंतर्गत मथुरा वृंदावन में नगर निगम द्वारा किए गए विकास कार्यों के लोकार्पण के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 5 इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन किया गया है|

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें