उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को दिए निर्देश,
राज्य निर्वाचन आयोग से संवाद कर ऐसे हर कर्मचारी के परिवार को दिलायी जाए आर्थिक सहायता और नौकरी, जिनकी चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हुई
मुख्यमंत्री ने कहा-हर एक मौत दुखद है। राज्य सरकार की संवेदना हर नागरिक के साथ है।
चुनाव ड्यूटी करनेवाले जो भी व्यक्ति कोरोना के कारण दिवंगत हुए हैं, उन्हें चुनाव आयोग की गाइड लाइन में संशोधन कर मुआवजा व नौकरी दिए जाने का अनुरोध
सीएम योगी ने कहा चूंकि चुनाव आयोग की गाइडलाइन जब जारी हुई थी उस समय कोरोना नहीं था इसलिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं कि इलेक्शन ड्यूटी के कारण जिन कर्मियों को संक्रमण हुआ और बाद में उनकी मौत हुई, उन सभी को नियमानुसार मुआवजा देने के संबंध में चुनाव आयोग से संवाद करें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें