प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिये जान के बाद से कई राजनैतिक पार्टियां उनके खुले विरोध में उतर आयी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो कई पार्टियों संग मिलकर संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को नोटबंदीके विषय में कुछ निर्णय लेने की पेशकश की थी। अब भाजपा औइर मोदी कट्टर विरोधी अरविन्द केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी यूपी चुनाव को देखते हुए उन्हें घेरने की तैयारी कर रही है।
1 दिसंबर को यूपी में जनसभा करेंगे केजरीवाल :
- दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने नोटबंदी पर देश भर में केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।
- इसके तहत आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल देश भर में लगभग 90 सभाएं करेंगे।
- हालांकि बीते काफी दिनों से वे लगातार पीएम मोदी के इस फैसले का विरोध कर रहे है।
- मगर उन्हें देश की जनता का वैसा साथ नहीं मिल रहा है, जैसी उन्हें उम्मीद है।
यह भी पढ़े : समस्याएं हल करने के लिए जिगर चाहिये- अमित शाह
- उत्तर प्रदेश के मेरठ में उनकी जनसभा 1 दिसंबर, 8 को वाराणसी और 18 को लखनऊ में होने की तैयारी है।
- इसके अलावा अरविन्द केजरीवाल आज शाम को सोशल मीडिया पर भी नोटबंदी पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।
- गौरतलब है कि नोटबंदी के लगभग 11 दिन बाद भी परिस्थितियां अभी भी पूरी तरह सही नहीं हुई है।
यह भी पढ़े : सपा-बसपा को उखाड़ फेंके, परिवर्तन करें- अमित शाह