सीएसआर कार्यक्रम :-
- सीएसआर कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।
- ललित खेतान पीएचडी चेम्बर आफ कामर्स के चेयरमैन।
- मनमोहन अग्रवाल आईआईए चेयरमैन।
- मनोज गुप्ता सीआईआई चेयरमैन और झुनझुन वाला फिक्की की तरफ से हैं मौजूद।
सीएसआर कार्यक्रम में बोले योगी आदित्यनाथ :-
- पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है ।
- ऐसे कई कार्यक्रम होते रहते हैं जो लोक कल्याण के लिए होते हैं।
- विकास और रोजगार के लिए बहुत से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जो एक उपलब्धि है।
सीएसआर फायदे के बारे में बोले मुख्यमंत्री :-
- सीएसआर फंड से गांवों में युवाओं के लिए खेल के मैदान, वेलनेस सेंटर खेल के उपकरण दिए जा सकते हैं ।
- शहरी क्षेत्रों में पार्कों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा सकता है।
- लोगों के लिए जिम बनाया जा सकता है।
- फ़िज़ूल में घूमने वाला बच्चा ओपन जिम जाएगा तो उसकी बॉडी बनेगी।
- सरकार ने सीएसआर से प्रदेश के विकास के लिए कार्ययोजना बनाई है।
- सरकार के लिए सीएसआर फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।
सीएसआर से सामाजिक विकाश पर बोले सीएम योगी :-
- समाज के लिए सोच विकसित करने की ज़रूरत है।
- सीएसआर से हम लोगों की मदद कर सकते हैं।
- अस्पतालों में मरीजों और तीमारदारों के लिए मदद दे सकते हैं।
- शौचालयों का निर्माण, जेलों में कैदियों से मिलने वालों के लिए फंड से मदद की जा सकती है।
- 75 जिलों में स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया जा सकता है जो युवाओं के रोजगार के लिए मदद कर सकता है।
- अलग-अलग सेक्टर में सीएसआर से कार्य हो सकते हैं।
- संस्कृत विद्यालयों को मदद दी जा सकती है।
- सालों से सरकारों ने संस्कृत विद्यालयों पर ध्यान नही दिया।
सीएसआर से रोजगार पर बोले मुख्यमंत्री :-
- 1 करोड़ 77 लाख बच्चों को यूनिफार्म और स्वेटर हम सही समय पर नही दे पाते।
- ना तो इतने टेलर है और ना ही बाजार में इतने संसाधन।
- सीएसआर से हम बच्चों की मदद कर सकते हैं।
- महिलाओं को लोगों को रोजगार भी मिल सकता है और सरकार की मदद भी होगी।
उद्योग जगत के लिए बोले मुख्यमंत्री :-
- उद्योग जगत करता रहता है सराहनीय व कल्याणकारी कार्य।
- उद्योग जगत का सहयोग अपनी व्यापारिक गतिविधियों के अलावा लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए होता रहा है।
- हमने ये अपने कार्यकाल में महसूस किया कि हमारे आयोजन सरकारी आयोजन बन के रह जाते हैं।
स्वच्छता मिशन पर भी बोले मुख्यमंत्री :-
- स्वच्छता मिशन और ओडीएफ कार्यक्रम हमारे लिए चुनौती रहा है।
- 57 फीसदी लोगों के पास अपने शौचालय नही थे लेकिन आज की रिपोर्ट में हमने 96 फीसदी शौचालय बनाये हैं।
- मौजूदा 9 महीने के कार्यकाल में 90 लाख से ज्यादा शौचालय बनाया जा चुका है।
- 59 हज़ार ग्राम पंचायतों में हमने स्वच्छता के लिए वालिटीयर्स तैनात किए हैं।
- सवा दो लाख राजमिस्त्री को तैयार किया गया।
- यूपी देश में सबसे ज्यादा शौचालय निर्माण करने वाला राज्य बना है।
- लेकिन ये लक्ष्य केवल हमारे सहयोग से नही है।
- उद्योग जगत ने शौचालय निर्माण में मदद की है।
- 2 अक्टूबर से पहले हम पूरे प्रदेश को ओडीएफ कर देंगे।
आवास योजना पर बोले योगी आदित्यनाथ :-
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 11 लाख परिवारों को एक-एक आवास उपलब्ध करा चुके हैं ।
- जल्द ही कुल 15 लाख लोगों को हम आवास उपलब्ध कराने जा रहे हैं।
- मनरेगा, सीएसआर, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड जैसे संसाधनों से हमने आवास का लक्ष्य हासिल किया।
- शहरी क्षेत्रों में आवास के लिए प्राथमिकता के आधार पाए लोगों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है।
- जब हमारी सरकार बनी तो इसको लेकर कोई रोडमैप नही था ।
- लेकिन आज हर क्षेत्र में कार्ययोजना है।
UP पर्यटन पर बोले मुख्यमंत्री :-
- पर्यटन को लेकर यूपी में अपार संभावनाएं हैं ।
- इको टूरिज़म, हेरिटेज टूरिज़म, रिलिजियस टूरिज़म में लोग अब आ रहे हैं ।
- सरकार की योजनाओं में बहुत से गैर सरकारी संगठनों ने मदद की है ।
- पर्यटक स्थलों पर गैर सरकारी संगठनों ने मदद की है ।
- सरकार अपना कार्य कर रही है लेकिन बावजूद इसके लोगों को इसका अहसास होना चाहिए।
- इसका अहसास कराने के लिए जनसहभागिता होनी चाहिए।
सीएम ने सीएसआर पोर्टल किया लांच :-
- सीएम योगी ने सीएसआर पोर्टल को लांच किया।
- www.upcsr.in को लांच किया गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें