शाही स्नान पर होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा-सीएम योगी आदित्यनाथ
- प्रयागराज में बोले मुख्यमंत्री योगी 17 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आयेंगे कुम्भ मेले में |
- कुंभ की अंतिम तैयारियों के बीच आज मुख्यमंत्री योगी सुबह 10 बजे प्रयागराज पहुंचे |
- एयरपोर्ट से योगी सीधा कुंभ क्षेत्र संगम पहुंचे !मुख्यमंत्री ने दिगंबर ,अनी अखाड़े का धर्म ध्वजारोहण किया इसके बाद मुख्यमंत्री सभी अखाड़ो का निरीक्षण किया |
- निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दिव्य और भव्य होगा प्रयागराज कुम्भ,स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं पर हैलीकाफ्टर से करायी जायेगी पुष्प वर्षा |
- हैलीकाफ्टर से मेले की सुरक्षा की भी होगी निगरानी!उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आयेंगे कुम्भ मेले में,फरवरी में उपराष्ट्रपति भी आयेंगे कुम्भ मेले में |
- कुम्भ मेले को वीआईपी प्रोटोकॉल से रखा जायेगा मुक्त,मुख्य स्नान पर्व और उससे एक दिन पूर्व और एक दिन बाद किसी वीआईपी को नहीं मिलेगा प्रोटोकॉल |
- 22 फरवरी को पूरी दुनिया के देशों से एक-एक व्यक्ति को कुम्भ में लाया जायेगाजनवरी में पांच हजार प्रवासी भारतीय भी आयेंगे कुम्भ मेले में|
- सीएम ने प्रयागवासियों से कुम्भ के सफल आयोजन में मदद की अपील की है |
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]