छात्रो ने कहा – CM नहीं, अभिभावक लगे।
लख़नऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल कोटा से आए छात्र छात्राओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देर तक बातचीत की। इसके लिए बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मुख्यमंत्री बात करने के लिए आनलाइन आ जुड़े। इनमें से कई छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कई सवाल भी पूछे। जहा मुख्यमंत्री ने इन सभी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देने के साथ ही ये सलाह भी दी कि वे घरों में ही रहें, घरवालों का भी ख्याल रखें, हेल्थ प्रोटोकाल का पालन करें, साथ ही आगे की पढ़ाई भी करते रहें।बातचीत में कई छात्र छात्राओं ने गर्व की अनुभूति जताते हुए कहा कि जब तमाम राज्यों के बच्चों को उनकी सरकारें वापस लाने के लिए कुछ नहीं कर रही थीं, तब मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने आगे बढकर अपने राज्य के छात्र छात्राओं को वापस लाने का कार्य किया है।