सीएम का फतेहपुर VISIT :-
- 15 सितंबर को सीएम योगी का फतेहपुर दौरा।
- फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के हसनापुर सानी गाँव में कार्यक्रम।
- स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में लेंगे सीएम लेंगे हिस्सा।
वीडियो कांफ्रेस से पीएम मोदी भी जुड़ेंगे :-
- पीएम मोदी करेंगे वीडियो कांफ्रेंस।
- पीएम मोदी की वीडियो कांफ्रेस में जुड़ेंगे सीएम योगी ।
- वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मोदी भी फतेहपुर की जनता से होंगे रू-ब-रू।
सीएम का पूरा कार्यक्रम :-
- सीएम योगी सुबह 08:30 बजे लखनऊ से फतेहपुर के लिए होंगे रवाना।
- 09:30 से 11:30 बजे तक पीएम मोदी की वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होंगे सीएम।
- वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जानेंगे जनता की समस्याएं ।
- ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के बाद समीक्षा बैठक भी करेंगे सीएम योगी।
सीएम “स्वच्छता ही सेवा” की करेंगे शुरुआत :-
- सभी रैलियों में “स्वच्छता अभियान” को लेकर सीएम कर रहे चर्चा।
- फतेहपुर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत करेंगे सीएम।
- कार्यक्रम के दौरान श्रमदान भी करेंगे सीएम ।
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 अक्टूबर तक चलेगा देशव्यापी अभियान।
- स्वच्छ उत्तर-प्रदेश बनाने का सीएम का है सपना।
विकाश कार्यों पर करेंगे चर्चा :-
- फतेहपुर में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे सीएम।
- यूपी के 8 अति पिछड़े जिलों में शामिल है फतेहपुर।
- फतेहपुर में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की हकीकत जानेंगे सीएम।
- योजनाओं में लापरवाही बरतने पर कर सकते हैं कड़ी कार्रवाई।
- सभी सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने को लेकर सीएम सख्त।
दिल्ली होंगे रवाना :-
- कार्यक्रम के उपरान्त सीएम दिल्ली के लिए होंगे रवाना।
- कानपुर के एअरपोर्ट से भरेंगे उड़ान।
- 11.50 बजे सीएम कानपुर एयरपोर्ट से गाजियाबाद के लिए होंगे रवाना।
विदेश मंत्री से करेंगे मुलाक़ात :-
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , विदेश मंन्त्री सुषमा स्वराज से करेंगे मुलाकात।
- अप्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर होगी बैठक।
- जनवरी 2019 में वाराणसी और इलाहाबाद में अप्रवासी भारतीय सम्मेलन।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली में ही करेंगे रात्रि विश्राम।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]