उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 29 अप्रैल से गोरखपुर और देवरिया के दौरे पर जा रहे हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा दो दिवसीय है। ज्ञात हो कि, मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी शपथ ग्रहण के बाद ही गोरखपुर पहुंचे थे।
गोरखपुर को मिलेगी 10 प्रोजेक्ट्स की सौगात:
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर और देवरिया के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे।
- गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह दूसरा दौरा है।
- इससे पहले मुख्यमंत्री योगी शपथ ग्रहण के बाद ही गोरखपुर पहुंचे थे।
- वहीँ शनिवार को अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर को 10 प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे।
- इन सभी प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा कार्यकर्ताओं से मीटिंग के बाद करेंगे।
गोरखपुर को योगी सरकार से इन प्रोजेक्ट्स की मिलेगी सौगात:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने गोरखपुर दौरे के तहत कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी करेंगे।
- जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
- सीएम योगी गोरखपुर के रेलवे और नौगढ़ बस स्टेशन का विस्तार प्रोजेक्ट,
- महानगर में भूमिगत केबल लाइन का शिलान्यास,
- ऑडिटोरियम,
- सर्किट हाउस में एनेक्सी भवन,
- 4 पॉवर स्टेशन शिलान्यास,
- स्पोर्ट्स कॉलेज में सीवरेज सिस्टम का शिलान्यास,
- असवनपार पुल का लोकार्पण,
- एप्रोच मार्ग का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री योगी करेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें