Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

CM योगी ने देर रात किया बनारस की 5 परियोजनाओं का तूफानी दौरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. सीएम योगी ने देर रात वाराणसी की सड़कों पर विकास कार्यों का निरीक्षण किया. 

शनिवार देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला वाराणसी की सड़कों पर उतरा। सीएम योगी ने रात करीब 10.40 बजे से दो घंटे तक शहर के कोने-कोने पर स्थित पांच परियोजनाओं का तूफानी दौरा किया।

राज्य कर्मचारी बीमा निगम के अस्पताल का निरीक्षण:

मुख्यमंत्री योगी ने पांडेयपुर में 130 करोड़ की लागत की निर्माणाधीन राज्य कर्मचारी बीमा निगम के 150 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया.

इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अस्पताल का भवन तैयार हो गया है। इसमें फिनिशिंग का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्य की गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में कार्य पूरा कराए जाने का निर्देश दिया।

निर्माणाधीन भवन में 14 मिनट रुकने के दौरान उन्होंने एक-एक निर्माण को बारीकी से देखा।

MLD के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण:

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सारनाथ में बन रहे 236 करोड़ लागत के सौ एमएलडी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को देखने पहुंचे।

-प्लांट का पूरा निरीक्षण करने के बाद वहां लगाए गए मानचित्र से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के तरीके को समझा।

-22 मिनट के दौरे में अधिकारियों ने बताया कि इस प्लांट से शुरू होने से आसपास की लगभग 7 लाख 27 हजार आबादी को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा।

-मुख्यमंत्री ने कार्य में और गति लाने तथा प्रत्येक दशा में निर्धारित नवंबर 2018 तक कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

निर्माणाधीन पंपिंग स्टेशन का दौरा:

रात करीब 11.34 बजे मुख्यमंत्री का काफिला चौकाघाट में निर्माणाधीन पंपिंग स्टेशन पर रुका।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि 34 करोड़ की लागत से बनने वाले पंपिंग स्टेशन का काम 29 जून तक पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जल निगम गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को अभियान चलाकर काम पूरा करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही, फुलवरिया एवं सोनिया पंपिंग स्टेशन को भी निर्धारित समय में पूरा कराए जाने के लिए कहा।

होमी भाभा कैंसर अस्पताल पहुंचे सीएम:

इसके बाद मुख्यमंत्री लहरतारा स्थित निर्माणाधीन होमी भाभा कैंसर अस्पताल पहुंचे।

वहां अस्पताल के प्रथम तल का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को सराहा।

सीएम ने कहा कि कैंसर अस्पताल जनसामान्य से जुड़ा हुआ है और इसके निर्माण में किसी भी स्तर पर विलंब नहीं होना चाहिए।

कैंसर सेंटर की कार्ययोजना का किया निरीक्षण:

रात 12.07 बजे मुख्यमंत्री बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पास नरिया में 750 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का भवन देखने पहुंचे।

यहां उन्हें टेलीविजन स्क्रीन पर कैंसर संस्थान की कार्ययोजना बताई गई।

मुख्यमंत्री को बताया गया कि निर्माण कार्य दिसंबर 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धारित समयसीमा में काम को पूरा कराया जाए, इसमें किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए।

CM योगी आज करेंगे गोरखपुर में वाटर स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स का शिलान्यास

 

Related posts

हरदोई के डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

Desk
2 years ago

मोदी सरकार के बजट पर अखिलेश-शिवपाल ने भाजपा को घेरा

Shashank
7 years ago

इलेक्ट्रॉनिक्स की बंद पड़ी दुकान पर चोरों ने देर रात बोला धावा, दुकान में रखी 18 लाख की नगदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर हुए फरार, बंद पढ़ी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को दिया अंजाम, मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थाना सदर बाजार क्षेत्र के दिल्ली रोड का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version