अपना दल के संस्थापक स्व. डॉ. सोनेलाल पटेल की 68वीं जयंती पर दो जुलाई को वाराणसी के जगतपुर में आयोजित जन स्वाभिमान रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी अपना दल (एस) की नेता व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में दी।
2 जुलाई को सीएम का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
- 2 जुलाई दिन में 10: 55 बजे पहुचेंगे बाबतपुर एयरपोर्ट।
- 11 बजे सड़क मार्ग द्वारा 11: 25 पर सर्किट हाउस पहुचेंगे सीएम।
- इसके बाद 11:30 से 12:30 तक निजी चैनल से होगा इंटरव्यू।
- 12:30 बजे से सर्किट हाउस में मंडल के अधिकारियो संग करेंगे समीक्षा बैठक 1:30 बजे तक चलेगी।
- 1:30 से 2 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया हैं।
- 2 बजे सड़क मार्ग द्वारा अपना दल के जन स्वाभिमान रैली के लिए होंगे रवाना।
- 2 बजकर 15 मिनट से 1 घण्टे तक रुकने का बाद 3 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेंगे काशी विद्यापीठ।
- 3 बजकर 35 मिनट से ककरहिया में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल।
- वहां से 15 मिनट रुकने के बाद 3 बजकर 50 मिनट पर आई एम ए सभागार चेतगंज के लिए होंगे रवाना।
- 4 बजकर 10 मिनट से आई एम ए में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद साढ़े चार बजे गणेश बाग हॉल के लिए जाएंगे।
- 4 बजकर 35 मिनट से एक घण्टे के लिए राम बाग में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम।
- ‘100 दिन विश्वास के’ में होंगे शामिल इसके बाद 5 बजकर 35 मिनट में एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना।
- 6 बजकर 15 मिनट पर राजकीय वायुयान द्वारा लखनऊ जाएंगे सीएम योगी।