गुरुवार को लखनऊ के भाजपा कार्यालय में पं0 दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष समारोह के लिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पं0 दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष समारोह की विस्तृत कार्ययोजना की पुस्तक का विमोचन किया गया. मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पुस्तक का विमोचन किया. इस मौके पर मा0 प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित तमाम लोग मौजूद रहे.
-
कार्ययोजना की पुस्तक का विमोचन
- बीती 6 जून को मुख्यमंत्री ने लोक भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक की थी.
- जिसमें प. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मशती वर्ष मनाए जाने की तैयारियों पर चर्चा हुई थी.
- उसके बाद आज गुरुवार को भाजपा कार्यालय में इससे सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया.
- कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन करने पहुचे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का भव्य स्वागत हुआ.
- इसके बाद वन्देमातरम का गान मुख्यमंत्री के साथ मिलकर सभी ने किया.
- वन्देमातरम गीत के बाद पुस्तक का विमोचन किया गया .
- तय कार्यक्रम के अनुसार 25 सितम्बर, 2017 तक प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे.
- कार्यक्रमों के समन्वय हेतु सूचना विभाग, नोडल विभाग को तयारी का जिम्मा दिया गया है.
- गुरुवार को इस सफलतापूर्वक संपन्न कार्य गया.
- उन्होंने पहले हे कहा था की मंत्रिगणों के लेटर पैड में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के अनुमोदित ‘लोगो’ का प्रयोग किया जाएगा।
- जनपदों में 25 सितम्बर से पूर्व सूचना विभाग द्वारा तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन का भी आदेश दिया गया था.
- इसके साथ ही संस्कृतिविभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- इनमें विभिन्न संगीत नृत्य कठपुतली उत्सव, लोक कला उत्सव,लोक गायन आदि शामिल हैं।
- एक नगर पंचायत को ‘पं0 दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत’ घोषित किया जाएगा.
- 15 खण्डों इसके प्रचार-प्रसार हेतु वितरण कराए जाने के लिए क्रय समिति गठित की जाएगी.
- उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
- साथ ही उनके जन्म दिवस पर प्रभात फेरी का आयोजन भी होगा।
- ये सभी निर्णय मुख्यमंत्री ने पिछली बैठक में लिए थे.
- जिनका विस्तृत ब्यौरा पुस्तक में दिया गया है.
- भाजपा कार्यक्रम में इस मौके पर मा0 प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य जी, उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल जी मौजूद थे.