मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-शहीद रोशन की जन्मभूमि पर आकर खुद को गौरवान्वित समझता हूँ।

  • सभी गौ माता को संरक्षित करेगी सरकार-योगी
  • सपा के लोग गौ तस्करी को बढ़ावा दे रहे है।
  • सपा के लोग अपने पशुओं को आवारा बना कर उन्हें छोड़ देते है।
  • शहीद ठाकुर रोशन सिंह के गांव में सभी को आवास और शौचालय देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।
  • 15 जनवरी तक सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलव्ध कराए जाएंगे।
  • विधवा व्रद्ध पेशन हर हाल में प्रशासन पूरी कर प्रदेश के विधयकों की मांग पर राशनकार्ड की माग रखी ।
  • हर हाल में 15 जनवरी तक राशन कार्ड पूरे होंगे।
  • शहीद के गाँव की तंग गलयो को देख परिवार के लोगो से मिला परिवार को लोगो को वास्तविक लाभ नही मिला।
  • इसीलिय देर आये दुरुस्त आये।
  • सीएम ने रोशन सिंह बलिदानी के गाँव को गोद लेकर बड़ा काम किया।
  • अमर सपूतो के बलिदान ने जीने की स्वतंत्रता दी।
  • हमसबको सदैव देश के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए।
  • शहीद का बलिदान राष्ट की धरोहर होता है।
  • शहीदों की पैतृक जमीन पर जाने के लिए सपने के समान था।
  • शहीद रोशन की जन्मभूमि पर आकर खुद को गौरवान्वित समझता हूँ सीएम।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें