उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बांदा और कानपुर जिले के दौरे पर गए थे, इसी क्रम में रविवार 21 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद और बरेली जिले के दौरे पर थे। अपने दौरे के कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुँचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगों को उपकरण वितरित करने के कार्यक्रम में शिरकत की, इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।
सुखदेई स्मारक महाविद्यालय के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश:
दिव्यांगजनों का स्वागत करता हूँ:
- यहाँ पर आये दिव्यांगजनों का मैं स्वागत करता हूँ,
- प्रतिभा हर व्यक्ति के अन्दर है आवश्यकता है तो उसे उजागर करने की,
- आज़ादी के बाद पहली बार दिव्यांगजनों के लिए योजना बनी है,
- हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास योजनाओं को बढ़ा रहे हैं,
- रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाना है,
- जो सरकार उत्तर प्रदेश में बनी है उसने कार्य करना भी शुरू कर दिया है,
- दिव्यांगों की प्रतिभा को आगे लाना होगा,
- दिव्यांगजनों को एक नई आशा की किरण मिल रही है,
बढ़ाई गयी दिव्यांगजनों की पेंशन:
- दिव्यांगों की पेंशन 500 रुपये प्रतिमाह की गई है,
- जनता ने इस बार प्रदेश में परिवर्तन करके दिखाया है,
- ये सरकार जनता के लिए समर्पित सरकार है,
- केन्द्र की सभी योजनाओं को प्रदेश में लागू किया गया,
- छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करना हमारा लक्ष्य है,
- प्रतिभा हर व्यक्ति के अंदर होती है,
कानून-व्यवस्था पर बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:
- 15 साल की गन्दी आदतें एक दिन में नही चली जाती है,
- उत्तर प्रदेश में कानून का राज होगा,
- प्रशासन गुंडों के साथ सख्ती से निपटेगी,
- बिजली की चोरी नहीं हुई तो गांवों को 24 घंटे बिजली देंगे,
- बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।