Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

यूपी के लिए परसेप्शन बदलना जरूरी था, टीम भावना से काम कर रहे हैं-CM योगी

CM Yogi Adityanath addressed the House

CM Yogi Adityanath addressed the House

लखनऊ: सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान-

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सौभाग्य योजना से गरीबों को बिजली दे रहे।[/penci_blockquote]

सड़े-गले आलू सदन के पास डाले, सीसीटीवी में सब आ जाता है।

विपक्ष का षड़यंत्र सीसीटीवी में आया

कुंभ के लिए भी बजट दिया:-

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पिछली सरकार ने लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस नहीं ली।[/penci_blockquote]

हमारी सरकार ने लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस शुरू की।

101 के रिस्पांस टाइम को कम किया।

इंसेफ्लाइटिस से बच्चों को बचा रहे।

इंसेफ्लाइटिस से बचाव के लिए काम किया।

इस वर्ष 86 मरीज आए, 6 मौते हुई।

पहले सैकड़ों मौते होती थी।

पहले 13 मेडिकल कॉलेज थे।

हमारी सरकार 15 मेडिकल कॉलेज बना रही।

रायबरेली में एम्स में ओपीडी चल रही।

गोरखपुर में एम्स में तेजी से काम चल रहा।

6 करोड़ लोग आयुष्मान योजना में कवर होंगे।

5 लाख तक का बीमा सरकार दे रही।

5 लाख तक का इलाज गरीब का मुफ्त होगा।

गरीबों को मुफ्त डायलिसिस सेवा देंगे।

हर जिले को डायलिसिस सुविधा मिले।

प्रयागराज और मेरठ मेडिकल कॉलेज का काम पूरा।

लॉ एंड आर्डर पर सीएम योगी का बड़ा बयान :-

अपराध को स्वीकार नहीं करेंगे।

‘महिला संबंधि अपराध पर सख्ती से निपट रहे।

संगठित अपराध के लिए कानून लाए।

बीजेपी सरकार में अपराधों में कमी आई है।

लूट की घटनाओं में 21% कमी आई।

संगठित अपराध को खत्म करेंगे।

बलात्कार की घटनाओं में 8.1% कमी आई।

सरकार के राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है, परिवहन।

आबकारी, स्टाम्प, खनन में राजस्व बढ़ा।

मंडी समितियों से भी राजस्व आया।

सीएम राहत कोष से गरीबों की मदद की।

‘गरीब मरीजों को सरकार ने इलाज के लिए मदद दी।

बिना भेदभाव के गरीबों की मदद कर रहे।

प्रदेश में विकास दिखाई दे रहा।

फरवरी में नया बजट पेश करेंगे।

विकास की लम्बी छलांग लगाएंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”8″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

योग शिविर उद्घाटन पर बोले CM, योग भारत की संस्कृति है!

Divyang Dixit
7 years ago

Day 3: The District Level Kho-Kho championship 2017

Shivani Arora
7 years ago

लापरवाही बरतने वाले 14 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस, धन निकलने के बाद भी शौचालयो का लक्ष्य पूरा न करने पर नोटिस, कार्य की समीक्षा के दौरान खुली पोल, प्रशासन की सख्ती बेअसर, नहीं बढ़ी शौचालय निर्माण की प्रगति, ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत के हो रही है बन्दर बाट, विकास खण्ड हसनगंज का पूरा मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version