फैजाबाद में सीएम योगी (cm yogi adityanath) ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. फ़ैजाबाद के बाद सीएम अम्बेडकर नगर पहुंचे थे जहाँ उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत कार्य का जायजा लिया. सीएम ने आलापुर तहसील के आवासी देवारा गांव में बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री बांटा.
राहत कार्यों का जायजा लिया जा रहा है: सीएम
- सीएम योगी ने कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है.
- बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लिया जा रहा है.
- प्रदेश के 25 जिले बाढ़ से है प्रभावित हैं.
- अम्बेडकरनगर आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित है.
- शासन ने सभी जिला प्रशासन को पर्याप्त धनराशि और राहत सामग्री उपलब्ध कराई है.
- अगर जरुरत पड़ी तो शासन की तरफ से अतिरिक्त धन भी मुहैया कराया जाएगा.
- उसके अलावा प्रयाप्त मात्रा में खाद्यान मौजूद है.
- प्रशासन इस बात का भी ध्यान दे कि पानी उतरने के साथ ही स्वास्थ्य कैम्प लगवाये जायें.
- क्षतिग्रस्त मकानों और फसलों का सर्वे कराकर पीड़ितों को समय पर सहायता मुहैया कराई जाए.
सरकार पीड़ितों के साथ: फैजाबाद में बोले सीएम!
- फैजाबाद में सीएम योगी ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया.
- फसलों के साथ किसानों के पशुधन का नुकसान हुआ है.
- सरकार किसानों के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराएगी.
- प्रदेश की सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है.
- बाढ़ के स्थाई समाधान के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है.
- बाढ़ से बचाव के लिए प्रशासन की कार्ड पर कार्यप्रणाली पर भी सरकार पूरी नजर रखे हुए है.
- पीड़ितों को खाद्यान्न मिला या नहीं इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है.
- प्रशासन कोई अगर लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- बाढ़ पीड़ित के प्रति सरकार की पूरी संवेदना है.
- उन्होंने कहा कि सरकार जो भी जरुरी चीजें हैं, मुहैया कराएगी.
- इस मुश्किल वक्त में सरकार हर कदम पर बाढ़ पीड़ितों के साथ है.