उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार 15 मई से हो चुकी है, गौरतलब है कि, 17वीं विधानसभा में सत्र के पहले दिन हंगामे के कारण सदन को स्थगित करना पड़ा था। मंगलवार 16 मई को विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है, जिसके तहत यूपी विधानसभा स्पीकर ह्रदय नारायण दीक्षित और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सदन पहुँचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के कई सवालों के जवाब दिए।
लूट, डकैती के आंकड़ों के सवाल का जवाब:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17वीं विधानसभा के प्रथम सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में कई प्रश्नों के उत्तर दिए।
- कार्यवाही के दौरान एक बसपा विधायक के लूट और डकैती के आंकड़ों से सम्बंधित सवाल पूछा था।
- सवाल में जनवरी से लेकर अप्रैल तक के लूट और डकैती के तुलनात्मक आंकड़े मांगे गए थे।
- जिसके जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, सरकार को अभी मात्र 2 महीने ही हुए हैं।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, परिवार से पूछिये पिछली सरकार में कानून-व्यवस्था कैसी थी।
- सीएम योगी ने कहा कि, यूपी में राजनैतिक संरक्षण लेकर अपराध नहीं होंगे।
जल संचयन पर मुख्यमंत्री योगी का जवाब:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले जल संचयन को लेकर सरकार के प्रयासों के सवाल का जवाब दिया था।
- जिसमे उन्होंने कहा कि, वर्षा जल संचयन के सरकार हर कार्य करेगी।
- साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर पूरे सदन के सहयोग की भी बात कही।
- वहीँ बुंदेलखंड में घटते जलस्तर पर भी मुख्यमंत्री योगी ने जवाब दिया।
- उन्होंने कहा कि, सरकार रेन वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा दे रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#answered opposition's some questions
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath answered some question of opposition's
#CM yogi adityanath answered
#CM yogi adityanath answered opposition's some questions
#CM योगी आदित्यनाथ
#yogi adityanath answered some question of opposition's
#विधानसभा के प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र की शुरुआत
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार