उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से करीब 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद मामले में योगी सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी. साथ ही साथ सूबे के राजनीतिक दलों में मामले में राजनीति करने से भी परहेज नहीं किया.इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) इंसेफ्लाइटिस से रोकथाम से जागरूकता के लिए जिले में सफाई के विशेष अभियान के लिए गोरखपुर पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने विशेष सफाई अभियान और जागरूकता अभियान की शुरुआत की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया.
सीएम के निशाने पर युवराज:
- इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गाँधी पर भी निशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि विपक्षी दल BRD में हुई मौतों पर राजनीति कर रहे हैं.
- दिल्ली में बैठे युवराज को क्या मालूम, स्वच्छता अभियान क्या होता है.
- हम किसी को गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट बनाने की इजाजत नहीं देंगे.
- बीमारी को सफाई के जरिये ही ख़त्म करना होगा और इसके लिए हम अथक प्रयास करने को तैयार हैं.
स्वच्छता अभियान की शुरुआत:
- उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकारों को बोला अगर इन्सेफलिटिस को सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के जरिये रोका जा सकता है.
- यूपी के आमजन को स्वच्छता अभियान में बढ-चढ़कर भाग लेने की आवश्यकता है.
- जिसमें उन्होंने कहा कि, 38 जिलों में 93 लाख बच्चों का टीकारण किया गया है.
- पिछले 4 महीनों यूपी में ODP का रिकॉर्ड अच्छा रहा.
- BRD में हुई मौतों के लिए पिछली सरकार को मुख्यमंत्री योगी ने दोषी ठहराया.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर जिले के दौरे पर पहुँच थे.
- जहाँ उन्होंने स्वच्छता और जागरूकता के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की.
- कार्यक्रम का आयोजन अधियारी बाग़ की दलित बस्ती में किया गया था.
- अधियारी बाग़ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें