शुक्रवार 1 सितम्बर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS coordination meeting) की तीन दिवसीय समन्वय बैठक शुरू हो गई है. ये बैठक कृष्ण नगरी मथुरा के वृन्दावन में आयोजित की गई है. इस बैठक में आरएसएस के दिग्गजों के अलावा बीजेपी के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा भी लगा है. सूबे के मुख्यमंत्री (cm yogi adityanath) भी इस बैठक में आज शामिल हुए हैं.
बैठक में सीएम योगी भी मौजूद:
- पहले सत्र की बैठक ख़त्म होने के बाद आधे घंटे का विश्राम था.
- विश्राम के बाद फिर से बैठक शुरू हो चुकी है.
- इस बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर मंथन हो रहा है.
- सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस बैठक में मौजूद हैं.
- दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद हैं.
- संगठन मंत्री रामलाल भी इस बैठक में मौजूद हैं.
- राजनीतिक उठापटक को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो रही है.
कई मुद्दों पर हो रही चर्चा:
- संगठन के 180 से अधिक पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं.
- इस बैठक में 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होने की संभावना है.
- इस बैठक की तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं.
- तीन दिनों से बैठक की तैयारियों में संघ प्रमुख मोहन भागवत जुटे थे..
- तीन दिनों तक ये बैठक चलेगी, आज बैठक का दूसरा दिन है.