यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर रोड स्थित अमूल डेयरी का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने आज प्लांट का निरीक्षण किया।
किसानों से सीधे दूध खरीदता है अमूल:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमूल प्लांट का निरीक्षण किया.
- अमूल का प्लांट सुल्तानपुर रोड पर नया लगा है.
- अमूल पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था.
- सीएम योगी आदित्यनाथ पिछली सरकार के काम-काज पर पैनी नजर जमाये हुए हैं.
- अमूल के नये प्लांट में 2 लाख लीटर दूध की सप्लाई होती है.
- वहीँ 5 लाख लीटर दूध सप्लाई करने का लक्ष्य लेकर अमूल चल रहा है.
- सूबे के जिलों में यहाँ से दूध की सप्लाई होती है.
- राजधानी के अलावा गोरखपुर, इलाहाबाद और सुल्तानपुर में दूध की सप्लाई होती है.
- अमूल प्लांट 300 करोड़ की लागत से बना है.
- अमूल 60 हजार लीटर दूध किसानों से खरीद रहा है.
- अब अमूल किसानों से सीधे दूध खरीद रहा है.
- अमूल अपनी समिति बनाकर सीधे किसानों से दूध ले रहा है.
- किसानों को 38 ₹ लीटर का मूल्य अमूल डेयरी दे रहा है
- किसानों और अमूल के बीच डायरेक्ट सप्लाई बन गई है.
- इसके माध्यम से अब दूध के खेल में बिचौलिया राज ख़त्म हो गया है.
- बता दें कि अमूल के नये प्लान का उद्घाटन होना अभी बाक़ी है.