उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे के राजनैतिक दल अपने प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहला चरण 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है, वहीँ दूसरे चरण के लिए 26 नवम्बर को मतदान होना है, जिसके तहत शुक्रवार की शाम तक दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जायेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी निकाय चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशियों के लिए लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 25 नवम्बर को अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत बाराबंकी जिले में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बाराबंकी पहुंचे थे और चुनावी जनसभा का संबोधन किया था.
बाराबंकी में सीएम की जनसभा:
- सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने 8 महीने का कार्यकाल पूरा किया.
- हमने किसानों का कर्ज माफ किया.
- सीएम ने जनसभा में आए सभी किसानों का स्वागत किया.
- हमारी सरकार कुछ अवैध नहीं होने देगी, पिछली सरकारों में बहुत गलत किया.
- पिछली सरकारों में अवैध खनन होता था, हमारी सरकार ने अवैध बूचड़खाने किए.
- सरकार बोलती कम है काम ज्यादा करती है.
- अब अवैध जमीन कब्जेदारों पर कार्रवाई होगी, नगरीय जीवन को नरकीय जीवन बनाया था.
- पिछली सरकारों ने नरकीय जीवन बनाया, पटरी दुकानदारों को काम करेंगे, व्यवस्थित तरीके से समायोजित करेंगे.
- सड़कों से अतिक्रमण हटाएंगे, विधायक का नहीं गांव का विकास हो, बिजली आपूर्ति से भेदभाव खत्म किया.