सूबे में बाढ़ के कहर को कम करने के लिए अब सरकार कमर कस रही है. लेकिन ये कितना कारगर होगा ये कहना अभी जल्दबाजी होगी. बाढ़ के प्रकोप से प्रभावित इलाकों को बचाने के लिए सरकार ने आज बाढ़ नियंत्रण विभाग की बैठक बुलाई. इस बैठक में सीएम (yogi adityanath) के अलावा मंत्री स्वाति सिंह और बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल भी मौजूद हैं.
बाढ़ के कारण लाखों लोगों ने किया पलायन:
- बता दें कि सूबे में बाढ़ और कटान के प्रकोप से अबतक लाखों लोगों को आशियाना छीन चुका है.
- ये लोग बेघर हो चुके हैं.
- बाढ़ का प्रकोप पूर्वांचल के जिलों में अधिक रहा है.गोंडा, बहराइच, गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी बलिया आदि कई जिले बुरी तरह प्रभावित रहे हैं.
- बाढ़ के कारण लाखों लोगों को पलायन करना पड़ा है.
- कटान में अपना सबकुछ खो चुके लोगों के पास पलायन के अलावा कोई और चारा नहीं था.
- पिछले साल आयी बाढ़ ने आतंक मचा दिया था.
- इस विभीषिका ने कई लाख लोगों को अपना शिकार बनाया है.
- इसी को देखते हुए सीएम ने बाढ़ नियंत्रण विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई है.
- सीएम योगी ने इसके पूर्व भी बाढ़ नियंत्रण विभाग को रोकथाम के कार्य तुरंत शुरू करने के आदेश दिए थे.