योग को दवाओं के जैसा महत्वपूर्ण बताने के लिए बुधवार से उत्तर प्रदेश योग महोत्सव की शुरूआत हो रही है। इस संबंध में इंद्रा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसमें ‘योग वैज्ञानिक चिकित्सा’ के विषय पर चर्चा होगी। फिलहाल इसके शुभारम्भ कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाइक, बाबा रामदेव और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा पहुंच गए हैं।
सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि
- ‘योग वैज्ञानिक चिकित्सा’ विषय पर संगोष्ठी 3 बजे आयोजित होगी।
- इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित होंगे।
- वहीं योग गुरू बाबा रामदेव इस संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे।
- उत्तर प्रदेश महोत्सव में यह संगोष्ठी 3 दिन तक आयोजित की जाएगी।
- जिसकी अध्यक्षा के लिए बाबा राम देव यह मौजूद रहेंगे।
- वह यहां लोगों को योग की ताकत का अहसास कराएंगे।
- बता दें कि योग गुरू बाबा राम देव सालों से योग साधन के लिए लोगों को प्रेरित करते आए हैं।
- उन्होंने दवाओं से मुक्ति के लिए योग का रास्ता अपनाने की हमेशा सलाह दी है।
यह भी होंगे शामिल
- संगोष्ठी में बुधवार को कई अन्य अतिथि भी शामिल होंगे।
- इसमें कर्नाटक के सांसद भगवंत खूबा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे।
- वहीं यूपी के मंत्री आशुतोष टंडन व स्वामी भारत भूषण भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
#लखनऊ : आज से शुरू होगा योग महोत्सव, राज्यपाल राम नाइक और बाबा @yogrishiramdev कार्यक्रम में होंगे शामिल! #yoga pic.twitter.com/rrxPaKx5s1
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 29, 2017
यह भी पढ़ें – तस्वीरों में देखिये मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, हिंदी नए साल का ऐसे होता है स्वागत!