भारत के नए महामहिम के लिए पूरे देश में चुनाव बीते 17 जुलाई को संपन्न हुआ था, जिसके बाद गुरुवार 20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में हुए मतदानों की गिनती की गयी थी, जिसके तहत मतदानों की गिनती पूरी हो चुकी है. राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की घोषणा कर दी गयी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने रामनाथ कोविंद को बधाई दी है.
सीएम योगी ने दी बधाई:
- मुख्यमंत्री ने श्री राम नाथ कोविंद केेे राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी.
- उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचित होने से खुश हैं.
- सीएम योगी ने कहा कि ग्रामीण जनता एवं दलित वर्ग का सम्मान बढ़ा है.
- वहीँ पीएम मोदी ने भी रामनाथ कोविंद को बधाई दी.
रामनाथ कोविंद बने देश के प्रथम नागरिक(ramnath kovind wins):
- बीते 17 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव के बाद गुरुवार को मतगणना का कार्यक्रम रखा गया था।
- जिसके तहत राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।
- साथ ही चुनाव आयोग द्वारा राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है।
- जिसके तहत NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के प्रथम नागरिक बन गए गए हैं।
रामनाथ कोविंद को मिले 2930 वोट:
- भारत देश के नए महामहिम का चुनाव पूरा हो चुका है।
- 17 जुलाई को मतदान के बाद गुरुवार को मतों की गिनती की गयी थी।
- जिसके तहत NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के नए राष्ट्रपति घोषित हो चुके हैं।
- चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव परिणामों की घोषणा की है।
- रामनाथ कोविंद को कुल 2930 वोट मिले।
- जिनकी कुल वोट वैल्यू 7, 02, 044 है।
मीरा कुमार को मिले 1844 वोट:
- देश के नए राष्ट्रपति के रूप में जनता के प्रतिनिधियों ने NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को चुन लिया है।
- रामनाथ कोविंद को कुल 2930 वोट मिले हैं।
- वहीँ UPA उम्मीदवार मीरा कुमार को कुल 1844 वोट मिले हैं।
- जिनकी कुल वोट वैल्यू 3, 67, 314 है।