उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) शुक्रवार 11 सितम्बर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसके पहले सीएम योगी का दिल्ली का दौरा 10 सितम्बर को होना था लेकिन किन्ही कारणों से ये दौरा निरस्त कर दिया गया.
दिल्ली के दौरे पर सीएम योगी:
- सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.
- इसके अलावा पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी सीएम योगी मुलाकात करेंगे.
- मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी पीएम मोदी से यूपी के कई अहम् मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
गोरखपुर के दौरे के बाद दिल्ली का दौरा:
- इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरक्षनाथ मंदिर में अपना जनता दरबार लगाया था.
- इस दौरान भारी संख्या में पीड़ित जनता अपना दुखड़ा कहने मुख्यमंत्री के सामने उपस्थित हुई थी.
- गोरखपुर में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में उपस्थित हुए.
- आज मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह के अवसर पर स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया.
- 372 छात्र-छात्राओं को बी0टेक, एम0टेक, एम0सी0ए0, एम0बी0ए0 की उपाधियां प्रदान कीं.
- इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए CM राहत कोष हेतु चेक प्रदान किया गया.