जम्मू कश्मीर और आंध्र प्रदेश ने भी यूपी की इस योजना पर कार्ययोजना बनानी शुरू की है, पहले चरण में आज चिकनकारी जरी जरदोजी से जुड़े प्रदेश से 8 जनपद की प्रदर्शनी अवध शिल्प ग्राम में आयोजित की है.
- वाराणसी की साड़ी, भदोही की कालीन,आगरा का लेदर वर्क, मुरादाबाद में ग्लास से सम्बंधित उत्पाद,इत्र के लिए कन्नौज में, स्पोर्ट्स के लिए मेरठ में हर एक जनपद की अलग पहचान है।
- इतने हस्तशिल्पी बैंको के पास जाते तो बैंक आनाकानी करते, जब प्रशासन बीच में आया तो मिडल मैन द्वारा लीकेजेज की सम्भावना खत्म हुई।
- अमेजन जैसी संस्थाएं सामने आ रहीं हैं odop के लिए ,हमारे सामने एक अवसर है जिस दिन राष्ट्र्पति आए थे उसदिन 4500 हस्तशिल्पियों को जोड़ा था।
- 1 लाख 65 हजार से अधिक अलग अलग क्षेत्रो में काम करने वाले लोगों के जीवन में विगत एक वर्ष में बेहतर प्रयास हुआ है।
- जो दीन हीन स्थिति इन उद्यमियों की प्रदेश में बन चुकी थी वो बेहतर होगी तीन तीन प्रजेंटेशन को देखा रिजेक्ट किया तीसरी बार यूपी दिवस पर इसकी घोषणा की उसके बाद 2 बड़े समिट इसको लेकर हुए।
- पहले यूपी में लोगों को भय डर था वो निवेश को नहीं आते थें इस बार आएं हैं।
- पहले हमने प्रोत्साहन देने के बजाय उसे खेमेबाजी में बांटने का प्रयास किया नौजवान यहाँ से पलायन करने को मजबूर हुआ प्रदेश उसकी ऊर्जा प्रतिभा का लाभ नहीं ले पाया, अब माहौल बना है।
- प्रदेश में 10 लाख से अधिक नौजवानों को नौकरी रोजगार की संभावना आने वाले समय में देने में हम सफल होंगे।