फैजाबाद में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद सीएम योगी (cm yogi adityanath) ने राहत सामग्री वितरित की. उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हेलीकॉप्टर से निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें बाढ़ पीड़ितों के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था कर रही हैं.
सरकार पीड़ितों के साथ:
- फैजाबाद में सीएम योगी ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया.
- फसलों के साथ किसानों के पशुधन का नुकसान हुआ है.
- सरकार किसानों के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराएगी.
- प्रदेश की सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ है.
- बाढ़ के स्थाई समाधान के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है.
- बाढ़ से बचाव के लिए प्रशासन की कार्ड पर कार्यप्रणाली पर भी सरकार पूरी नजर रखे हुए है.
- पीड़ितों को खाद्यान्न मिला या नहीं इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है.
- प्रशासन कोई अगर लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- बाढ़ पीड़ित के प्रति सरकार की पूरी संवेदना है.
- उन्होंने कहा कि सरकार जो भी जरुरी चीजें हैं, मुहैया कराएगी.
- इस मुश्किल वक्त में सरकार हर कदम पर बाढ़ पीड़ितों के साथ है.
- मंत्रियों को भी निर्देश दिया गया है कि वो लोग प्रशासन के काम पर नजर रखें.
- पीड़ितो को गेंहू,चावल,दाल, तेल,साबुन,माचिस,मिट्टी का तेल उपलब्ध कराया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें