सीएम योगी (cm yogi adityanath) आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा करने गाजियाबाद पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से सीएम योगी गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान के लिये हुए रवाना निकले थे. यहाँ आयोजित कार्यक्रम में CM योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 630 लाभार्थियों को पत्र सौंपा.
कैलाश मानसरोवर विश्राम स्थल का शिलान्यास:
- सीएम योगी ने कैलाश मानसरोवर विश्राम स्थल का भी शिलान्यास किया.
- ये शिलान्यास मंत्रोच्चारण के बीच हुआ.
- मैं जानता हूँ कि आप पर क्या बीती होगी जब आपको मानसरोवर भवन न मिला होगा.
- इसलिए ये बहुत बड़ा अवसर है.
- हमनें कहा था कि दिल्ली से सटे जिले में ही मानसरोवर भवन बनेगा.
- इस कार्य को बाधित करने का प्रयास किया गया.
- लेकिन हमारी सरकार ने पुन: जमीन खरीदकर भवन की नींव रखी.
- उत्तर प्रदेश में पर्यटन की तमाम संभावनाएं हैं.
- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार सदैव खड़ी है.
- कैलाश मानसरोवर भवन इसमें मील का पत्थर साबित होगा.
- ये भवन कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए है.
- मैं उन सभी को बधाई देता हूँ जो लोग इस भवन का इंतजार कर रहे थे.
- पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सदैव सहयोग के लिए तत्पर है.
- सभी कार्यों में सहयोग के लिए यूपी की सरकार कार्य कर रही है.
- वहीँ सीएम योगी का अभिभावकों ने विरोध भी किया.