उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की धमक सुनाई दे गयी है, वहीँ सूबे के राजनैतिक दलों ने निकाय चुनाव के तहत अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है, इसके साथ ही राजनैतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान की रफ्तार को भी बढ़ा दिया है, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 16 नवम्बर को बस्ती जिले में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने निकाय चुनाव के तहत एक जनसभा को संबोधित किया था, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती जिले के बाद आजमगढ़ पहुंचे थे. इसके बाद देवरिया में एक बार फिर से चुनावी जनसभा को संबोधित किया. देवरिया के बाद सीएम योगी अपने गृह जिले गोरखपुर पहुंचे जहाँ लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. सीएम ने कहा कि अबकी चुनाव में वो सभी वार्डों में नहीं जा सकेंगे लेकिन उन्हें विश्वास है कि लोग उनको अपना समर्थन देंगे.
नगरीय जीवन भ्रष्टाचार के कारण नारकीय जीवन हो जाते हैं:
- सीएम योगी ने गोरखपुर में लोगों से भाजपा को जीताने की अपील की:
- उन्होंने कहा कि विद्युत्वि विभाग के लोग पहले कनेक्शन नही देते थे. लेकिन अब सभी शहरी लोगों को बिजली मिलेगी
- विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है.
- ऊपर के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी नही होने देंगे.
- जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन करेंगे.
- नगर निगम के जमीन पर जिसने भी कब्जा किया है चुनाव के बाद मुक्त करेंगे.
- गोराखपर मल्टी पार्किग बनेगी.
- मेयर प्रत्याशी हमेशा हमारे साथ रहे हैं, इसलिये अच्छा काम करेंगे.
- 653 नगर निकायों के साढे 4 करोड लोग वोट करते हैं.
- नगरीय जीवन कभी भ्रष्टाचार के नाते नरकीय हो जाते है
- अयोध्या की दिवाली की रोशनी की तरह सभी नगरीय क्षेत्र चमकाएँगे
- सभी शहरी क्षेत्र LED लाइट से जगमगाएंगे.
- कई देशों के लोग के साथ बिल गेट्स आ रहे है.
- सभी देश यहाँ निवेश करना चाहते है
- प्रदेश की जनता ने जातिवादी,वंशवादी सरकारों से 2014,17 में मुक्ति दी, हम उनको विकास देंगे
- एम्स और फर्टिलाइजर का कार्य तेज़ी से हो रहा है.