सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम के मंदिर में होने से गोरखनाथ मंदिर में फरियादियो की भीड़ लगी है. कार्यालय की जगह वृद्धाआश्रम में जनता की फरियाद सुनी जाएगी.
गुरुपूर्णिमा पर शिष्यों को देंगे आशीर्वाद:
- आज गुरु के रुप में सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे.
- अपने शिष्यों को योगी आदित्यनाथ आशीर्वाद देंगे.
- शिष्य चंदन लगाकर गुरु योगी का सम्मान करेंगे.
- शिष्य सीएम योगी को गुरु गोरक्षनाथ की प्रति मूर्ति मानते हैं.
- देश भर से नाथ सम्प्रदाय के शिष्य गोरखपुर आए हैं.
- वहीँ सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में अपने आवास पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन भी किया.
आज गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में अपने आवास पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया| pic.twitter.com/WNSbACuq9M
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 9, 2017
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 जुलाई के कार्यक्रम:
- शनिवार से मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 जुलाई के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं.
- रविवार को मुख्यमंत्री योगी (CM yogi gorakhpur visit)रु पूर्णिमा के पर्व पर पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
- वहीँ अफसरों के मुताबिक, पूजन कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी जनता दरबार भी लगा सकते हैं।
- मंदिर में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी फ़र्टिलाइज़र स्थित एसएसबी के स्किल डेवलपमेंट सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
शनिवार को अनेक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी:
- सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर के दौरे पर पहुंचे थे.
- सीएम योगी CRPF के शहीद सब-इंस्पेक्टर साहब शुक्ला के गाँव मझगाँवां गए थे.
- वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की थी.
- परिजनों को 6 लाख का चेक भी उन्होंने दिया था.
- उन्होंने कहा था कि परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.
- मुख्यमंत्री योगी ने बेलीपार क्षेत्र के कनईल गाँव में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को ड्रेस वितरित किया.
- ड्रेस वितरण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी पहुंचें थे.
- जहाँ सीएम योगी राज्य सरकार के कनेक्ट विद नेचर के तहत वृक्षारोपण किया.
- साथ ही यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री योगी रिसर्च कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया.
- साथ ही सीएम योगी यूनिवर्सिटी में गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन भी दिया.
- इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को मुफ्त कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
- कार्यक्रम में शिरकत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखधाम मंदिर पहुंचे थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें