सरदार वल्लभ भाई पटेल जन्म दिवस पर बुधवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विधानसभा के सामने से मार्च-पास्ट व रन फार यूनिटी का क्रार्यक्रम रखा गया। सीएम योगी और राज्यपाल ने राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाइक, मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव, डीजीपी ओपी सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया सहित तमाम नेतागण और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। दौड़ से पहले सीएम राज्यपाल ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये और विधानभवन के सामने सीएम ने सभी को शपथ भी दिलाई। मार्च पास्ट में करीब एक दर्जन स्कूलों के बच्चे, पुलिस, पीएसी और केंद्रीय बल की टुकड़ी मौजूद रही। दौड़ को ध्यान में रखते हुये सुबह 7:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात का डायवर्जन किया गया था। मार्च पास्ट विधान सभा के सामने से प्रारम्भ होकर हजरतगंज चौराहे से होते हुये सिकन्दरबाग चौराहा पर समाप्त हुआ। वहीं, रन फार युनिटी विधान सभा के सामने से प्रारम्भ होकर हजरतगंज चौराहे से बाये अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, बाल्मीकि तिराहा से रोंग साइड होकर हिन्दी संस्थान तिराहा से होते हुए केडीसिंह बाबू स्टेडियम पर समाप्त हुई।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बदला रहा लखनऊ शहर का यातायात[/penci_blockquote]
एएसपी यातायात ने बताया कि विधानसभा के सामने मार्च पास्ट एवं रन फार यूनिटी के दौरान हजरतगंज चौराहे के मध्य वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहा। चारबाग से स्टेशन रोड गुरूगोविन्द सिंह मार्ग (राणा प्रताप)चौराहे से आने वाले बडे / छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहे से रायल होटल चौराहे की ओर नही आ सके, बल्कि यह वाहन सदर/ कैसरबाग होकर अपने गंतब्य को जा सके। महानगर, निशातगंज होकर आने वाले बडे वाहन संकल्प वाटिका से सिकन्दबाग, हजरतगंज चौराहे की ओर नही आ सके, बल्कि यह वाहन बैकुण्ठधाम, पीएनटी, गॉधीसेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कैन्ट होकर जा सके।
गोमतीनगर की ओर से आने वाले बडे/छोटे वाहन पीएनटी (बालू अडडा) चौराहे से सिकन्दरबाग हजरतगंज की ओर नही आ सके, बल्कि यह वाहन गॉधी सेतु (1090) चौराहा या बैकुण्ठ धाम, संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, चिरैया-झील होकर अपने गन्तब्य को जा सके। कैसरबाग की ओर से आने वाले बडे/छोटे वाहन चिरैया-झील तिराहा से सहारागंज, सिकन्दरबाग चौराहे की ओर नही आ सकेगें, बल्कि यह वाहन लक्ष्मण मेला बन्धा रोड, संकल्प वाटिका बैकुण्ठ धाम, गाधीसेतु होकर अपने गन्तब्य को जा सके। वीआईपी रोड आने वाले बड़े वाहन तथा छोटे वाहन बन्दरियाबाग चौराहे से डीएसओ, हजरतगंज चौराहे की ओर नही आ सके, बल्कि यह वाहन गोल्फ क्लब चौराहा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गन्तब्य को जा सके। परिवर्तन चौक चौराहे से हिन्दी संस्थान, हजरतगंज चौराहे की ओर बडे/छोटे वाहन नही आ सके, बल्कि यह वाहन कैसरबाग या क्लार्क अवध चिरैया झील, सकंल्प वाटिका होते हुए अपने गंतव्य को जा सके।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]