मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुजरात चुनाव प्रचार अभियान का पहला चरण शुक्रवार से शुरू हो रहा है. योगी आदित्यनाथ भाजपा के स्टार प्रचारक हैं और भाजपा बतौर मुख्यमंत्री उनकी लोकप्रियता के चलते उन्हें विधानसभा चुनाव में कई शहरों में दौरे कराएगी. यही कारण है कि बीजेपी अब केरल के बाद गुजरात में उनको प्रचार के लिए भेज रही है.
सीएम योगी का गुजरात दौरा:
- सीएम शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव के दमन एयरपोर्ट उतरेंगे.
- वहां से वह 10 बजे गुजरात के वलसाड़ जिले पहुंचेंगे.
- जहां से वह भाजपा की गुजरात गौरव यात्रा में शिरकत करेंगे.
- वह कई जनसभाओं में संबोधित करेंगे.
- इसके बाद वह सूरत के चोरयासी विधानसभा क्षेत्र के सचिन क्षेत्र में जनसभा करेंगे.
- सीएम रात्रि निवास सूरत सर्किट हाउस में करेंगे.
- अगले दिन मुख्यमंत्री सूरत से विमान से भुज जाएंगे.
- वहां पर वह गुजरात गौरव यात्रा में शमिल होंगे और कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
- इसके बाद वह कच्छ पहुंचेगे.
- वहां से वह सीधे राजकीय वायुयान से देर रात दिल्ली पहुंचेंगे.
- रविवार को अपनी सुविधानुसार वह लखनऊ लौटेंगे.
- सूत्रों के मुताबिक सीएम का दूसरा दौरा अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या नवंबर के पहले हफ्ते में हो सकता है.
निवेशकों पर भी योगी सरकार की नजर:
- गुजरात में निवेशकों को भी लुभाएंगे योगी सीएम गुजरात दौर के दौरान वह वहां के उद्यमियों व निवेशकों से मिलेंगे और यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे.
- वह उत्तर भारतीय उद्योग परिसंघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
- यह बैठक सूरत के होटल ग्रैंड भगवती में होगी.
- औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा व अन्य अधिकारी इस संबंध में तैयारी के लिए यहां से गुजरात चले गए हैं.
- औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी इसमें शिरकत करेंगे.
- महाना के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल कुछ समय पहले गुजरात जाकर निवेशकों को यूपी के लिए आमंत्रित कर चुका है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें