शिक्षा के हर स्तर पर अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जा रहा है
- हर एक स्तर पर कुछ नया देखने को मिला
- उच्च शिक्षा में पाठ्यक्रम और नियमित सत्र हुआ माध्यमिक शिक्षा में नकल रोकने में सफलता मिली
- बेसिक शिक्षा में NCERT को लाया गया
- यूपी में आज परीक्षा पास करने वाला योग्य है
- जीवन को हर एक घटना हमें सिखाती है
- उच्च, माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग ने जो प्रयास किया आज उसके नतीजे मिल रहे हैं
- शिक्षा के लिए जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया
- माध्यमिक शिक्षा में बड़ी चुनौती थी कि किस तरह नकलविहीन परीक्षा हो सके ,
- आज 2 वर्षो में हमने यह करके भी दिखाया ।
- नकलविहीन परीक्षा के साथ शिक्षा की गुणवत्ता के तरह भी विभाग का ध्यान गया , यह सकारात्मक काम है ।
- हम इसको इस लिए संभव कर पाए क्योकि सबका साथ था ।
- प्रदेश में निजी विशवविद्यालय में भी एक नीति हो नही तो पिक एंड चूज का काम होता था , आज हमने नीति बनाई है ।
- आज के समय में शिक्षक समय नही दे पा रहा है
- शिक्षक बच्चों को सही दीक्षा और दिशा नही दिखा पा रहे
- ये शिक्षक की जिम्मेवारी है कि देश के घटनाओं की जानकारी बच्चों को दें
- कश्मीर में धारा 370 हटाने के कदम को स्कूलों में डिबेट के ज़रिए बताया जाना चाहिए
- शिक्षकों को बताना चाहिए कि धारा 370 का विरोध श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने क्यों कि
- प्रधानमंत्री को अभिनंदन पत्र भेजा जाना चाहिए।
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें