उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रोजगार समिट का शुभारंभ किया. साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सीएम योगी के साथ प्रदेश के कई मंत्री भी इस अवसर पर मौजूद रहे. श्रम और सेवायोजन उत्तर प्रदेश द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. KGMU के साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा मौजूद रहे.
कार्यक्रम में कई हस्तियाँ मौजूद:
- इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने की.
- श्रम राज्य मंत्री मनोहरलाल भी इस मौके पर मौजूद रहे.
- इस कार्यक्रम के जरिये युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने की सरकार पहल कर रही है.
- इस कार्यक्रम में उद्योग जगत की तमाम बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं.
- बिजनेस और रोजगार जगत की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद थी.
- इस कार्यक्रम में नेशनल HRD टीम भी शिरकत कर रही है.
- इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम में संबोधन किया
- उन्होंने बताया कि सितम्बर के बाद खनन नीति का असर दिखने लगेगा.