मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर में आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ करेंगे। सीएम योगी सोमवार से दो दिवसीय दौरे हैं। इन दो दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, एवं संतकबीरनगर का भ्रमण करेंगे। सीएम योगी सिद्धार्थनगर में जिला मुख्यालय में बीएसए कार्यालय के पास सुबह 10:30 बजे इस पखवाड़े का शुभारंभ करेंगे। इस अभियान को “इस पखवाड़े, दिमागी बुखार पछाड़ें” का नाम दिया गया है।

सीएम के कार्यक्रम पर एक नजर

➡मुख्यमंत्री ने 5 केडी अपने सरकारी आवास से सोमवार सुबह 9:00 बजे हवाई मार्ग के जरिये प्रस्थान किया।
➡सुबह 10:20 सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन से कार द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल प्रांगड़ में पहुचेंगे।
यहां विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/पंचशील स्मारिका का विमोचन/छात्र छात्राओं को ड्रेस आदि का वितरण उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
➡पूर्वान्ह 11:25 बजे संयुक्त जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर का निरीक्षण करेंगे।
➡पूर्वान्ह 11:55 बजे मलिन बस्ती (मुहम्मदशेखनगर नगर पालिका) सिद्धार्थनगर का निरीक्षण करेंगे।
➡दोपहर 12:39 बजे ग्राम भाटिया , उसका बाजार सिद्धार्थनगर का निरीक्षण करेंगे।
पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर हैलीपेड से गोरखपुर उसके बाद कार से जनसभा स्थल पहुचेंगे।
➡दोपहर 1:40 बजे दस्तक अभियान एवं स्कूल चलो कार्यक्रम का सुभारम्भ/ छात्र छात्राओं को ड्रेस बितरण, बिभिन्न परियोजना का शिलान्यास/लोकार्पण एवं जनसभा करेंगे।
➡दोपहर 2:45 बजे मलिन बस्ती सुभाष नगर गोरखपुर का निरीक्षण करेंगे।
➡दोपहर 3:15 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण एवं टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे।
➡शाम 4:00 बजे हैलीपेड पिपराइच से हैलीपेड एमपी पॉलिटेक्निक पहुचेंगे, फिर कार द्वारा 4:20 श्री गोरक्षनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘Fool day’ को ‘Cool day’ के रूप में मना रहा विजय श्री फाउंडेशन ‘प्रसादम सेवा’

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने सुबह तड़के ‘वीमेन पॉवर लाइन 1090’ का औचक निरीक्षण किया

ये भी पढ़ें- गोरखपुर में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, 6 लोगों की मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें