सीएम योगी (cm yogi) आदित्यनाथ पर्यटन विभाग के सेमिनार में पहुंचे थे. यहाँ उन्होंने पर्यटन विभाग के सेमिनार का दीप जलाकर उद्घाटन किया. सीएम ने पर्यटन से जुड़ी 8 बेबसाइट का किया उद्घाटन किया. इनके माध्यम से लोगों को धार्मिक स्थलों से जुड़ी जानकारी मिल सकेगी.
पर्यटन विभाग के सेमिनार में पहुंचे सीएम:
- पर्यटन विभाग का सेमिनार आज आयोजित किया गया है.
- सीएम योगी ने सेमिनार का उद्घाटन किया.
- इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी और रीता बहुगुणा जोशी भी हैं.
- इस दौरान प्रमुख धर्मस्थलों के विकास को लेकर चर्चा हो रही है.
- धर्मस्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है.
इस दौरान रीता बहुगुणा जोशी ने भी पर्यटन को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में बातें कहीं.
केंद्र सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा दिया:
- उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा दिया.
- केंद्र सरकार ने देश को विकास की राह पर ले जाने का काम किया.
- उन्होंने यूपी की पूर्व सरकारों पर हमला बोला.
- रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरक़ार यूपी का विकास करना चाहती है.
- लेकिन पूर्व की यूपी सरकारों ने सहयोग नहीं किया.
- उन्होंने बताया कि सीएम ने पर्यटन से जुड़ी 8 बेबसाइट का किया उद्घाटन किया.